February 6, 2025 10:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वैभव सूर्यवंशी ने राहुल द्रविड़ से क्रिकेट की बारीकी सीखने की जताई उत्‍सुकता

युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने की संभावना से उतने उत्साहित नहीं हैं, जितना राजस्थान रॉयल्स में दिग्गज राहुल द्रविड़ से कोचिंग लेने को लेकर हैं।

सूर्यवंशी ने कहा, ''मुझे वाकई खुशी है कि मुझे आईपीएल में खेलने का अवसर मिल रहा है। मैं आइपीएल में खेलने से ज्यादा राहुल द्रविड़ सर के मार्गदर्शन में खेलने के लिए उत्साहित हूं। मैं उनकी कोचिंग में खेलने के लिए खुश हूं।''

वैभव ने रचा इतिहास
पिछले महीने 13 वर्षीय सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने थे। राजस्थान ने इस युवा खिलाड़ी के लिए 1.10 करोड़ रुपये खत्म किए थे। सूर्यवंशी का यह भी मानना है कि भारतीय टीम ने हाल में आयोजित अंडर-19 एशिया कप में खराब प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन टीम फाइनल में बांग्लादेश से हारकर खिताब जीतने में विफल रही।

उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर को फाइनल मुकाबले में भारत का बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया और ऐसा किसी भी टीम के साथ हो सकता है। दुबई में हुए फाइनल में 199 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई और उसे 59 रन से हार का सामना करना पड़ा।

सूर्यवंशी ने क्‍या कहा
मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे दिन भी आते हैं जब टीम की बल्लेबाजी चरमरा जाती है। फाइनल में हमारे साथ यही हुआ।

सूर्यवंशी ने बल्‍ले से मचाया धमाल
बता दें कि हाल ही में संपन्‍न अंडर-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी ने बल्‍ले से दमदार प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) और श्रीलंका के खिलाफ क्रमश: 67 और 76* रन की पारियां खेली। वैभव अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों में से एक थे।

उम्र पर उठाए सवाल
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी धाकड़ बल्‍लेबाजी से बड़ी संख्‍या में लोगों को अपना फैन बनाया। हालांकि, कुछ लोग इस बात पर शक जता रहे हैं कि सूर्यवंशी ने उम्र में धोखाधड़ी की है क्‍योंकि इतनी कम उम्र का बच्‍चा लंबे-लंबे शॉट कैसे खेल सकता है। पाकिस्‍तान के जुनैद ने सोशल मीडिया पर वैभव का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके साथ लिखा है, "क्या 13 साल का लड़का इतने लंबे छक्के मार सकता है?

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement