February 5, 2025 1:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली-NCR में कोहरे के कारण 15 उड़ानें रद्द, 507 फ्लाइट्स प्रभावित

दिल्ली: देश में ठंड का दौर जारी है. कड़ाके की सर्दी से लोग ठिठुर रहे हैं. दिल्ली-NCR कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश में भी घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को कोहरे के कारण दिल्ली के कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई. सबसे ज्यादा हालात IGI अड्डे पर खराब रहे. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के मुताबिक, कोहरे की वजह से 507 उड़ानें प्रभावित हुईं. इसके अलावा खराब मौसम की वजह से 15 उड़ानों को रद्द तक करना पड़ा है.

5-6 जनवरी को बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी अफगानिस्तान और आस-पास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ निचले से ऊपरी क्षोभमंडल स्तरों पर बना हुआ है. इसके कारण 5-6 जनवरी को दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में गरज के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश, बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा 4 से 6 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और 5 से 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

घने कोहरे से दिल्ली के हालात हुए खराब

शुक्रवार से पूरा उत्तर भारत कोहरे से घिरा हुआ है. दिल्ली में हालात सबसे ज्यादा खराब बने हुए हैं. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बुरी तरह से प्रभावित हुई. जिसके कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. शनिवार की सुबह भी कोहरे ने दिल्ली-NCR को अपनी चपेट में ले रखा है. हवाई और सड़क के साथ ही ट्रेन ऑपरेशन पर भी असर पड़ा है. शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं और रवाना हुईं. एयर ट्रैफिक भी इससे अछूता नहीं रहा. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि 4 जनवरी को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. खासकर सुबह के समय हालात खराब रहेंगे.

छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाकों और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में देर रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में भी घना कोहरा छाया रहेगा. शनिवार को उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ इलाकों, असम और मेघालय में भी कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement