February 5, 2025 4:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शालीन भनोट ने ईशा सिंह संग अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Shaleen Bhanot: एक्टर शालीन भनोट ने अपने साथ ईशा सिंह का नाम जोड़े जाने और अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया है। वह ईशा के कैरेक्टर पर उंगली उठाए जाने से नाराज हैं और वीडियो शेयर किया है। 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की केमिस्ट्री खूब चर्चा में बनी हुई है। अविनाश और ईशा ने भले ही सीधे तौर पर कुछ न कहा हो, पर इतना जरूर कबूल किया कि वो एक-दूसरे को पसंद करते हैं और अच्छे दोस्त हैं। पर 'वीकेंड का वार' में जबसे सलमान ने ईशा को चिढ़ाते हुए शालीन भनोट का नाम लिया, तबसे दोनों का नाम साथ जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि ईशा सिंह को-स्टार शालीन भनोट को डेट कर रही हैं। कुछ यूजर्स ने इस वजह से ईशा पर उंगलियां उठानी शुरू कर दीं और कहा कि घर के बाहर शालीन संग अफेयर और अंदर अविनाश मिश्रा के पीछे हैं।

यही नहीं, सलमान के खुलासे के बाद करण भी बाद में ईशा से पूछते दिखे कि शालीन 'खतरों के खिलाड़ी' में किसी से पूरे-पूरे दिन फोन पर बात करता था। क्या वो तुम थीं? इस पर ईशा ने कहा था कि नहीं, वो नहीं थीं। उन्होंने सलमान से भी कहा था कि वह और शालीन सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। पर अब ईशा और शालीन के अफेयर की खबरें तेज हो गई हैं और उनके रील्स भी वायरल हो रहे हैं। यह सब देख शालीन भनोट खुद को रोक नहीं पाए और वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शालीन कह रहे हैं, 'बहुत लोग बहुत कुछ बोल रहे हैं। मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि आप लोग मेरे बारे में बात करते हैं, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। मुझे अच्छा लगता है।'

वह आगे बोले, 'लेकिन मेरा नाम लेकर किसी लड़की के कैरेक्टर की छीछालेदर करना मुझे अच्छा नहीं लगता है। प्लीज ऐसा मत करिए। एक लड़की की इज्जत का सवाल है। हमें उसे बनाए रखना चाहिए। प्लीज ये सब बंद कर दीजिए। थैंक यू सो मच।'

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement