हैदराबाद । एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) वैचारिक रूप से एक हैं और आरएसएस दोनों दलों की मां है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आप में कोई अंतर नहीं है और वे दोनों हिंदुत्व का पालन करते हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा और आप द्वारा दिल्ली चुनाव को लेकर हिंदुत्व की राजनीति की जा रही है, ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मां (आरएसएस) ने उन्हें (भाजपा और आप) बनाया। आरएसएस ने जनसंघ बनाया और बाद में 1980 में भाजपा का गठन हुआ। दूसरे का (गठन हुआ) 2012-13 में हुआ। बहुत बड़ा संस्थान है। यह प्रयोगशाला में विकसित हिंदुत्व है। इसका (आप) वहीं गठन किया गया था।
ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव लड़ेगी, लेकिन यह कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष करेंगे। एआईएमआईएम अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कचरा उन इलाकों में फेंका जा रहा है, जहां मुस्लिम रहते हैं। ओवैसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी यह कहकर नाटक करती है कि उसने स्कूल और अस्पताल बनाए हैं। उन्होंने कहा कि विकास के दावे झूठे हैं और यह मुसलमानों के इलाकों में देखा जा सकता है। दिल्ली में वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज की आधारशिला रखे जाने से जुड़े सवाल पर ओवैसी ने कहा कि वह पूछना चाहेंगे कि राजग सरकार कपूर जांच आयोग के निष्कर्षों को स्वीकार करती है या नहीं, जिसमें कथित तौर पर कहा गया था कि सावरकर महात्मा गांधी की हत्या की साजिश का हिस्सा थे। उन्होंने यह भी कहा कि अजमेर दरगाह के लिए चादर भेजे जाने से कोई फायदा नहीं है और सरकार को मौजूदा मस्जिदों या दरगाहों को लेकर अदालतों में दायर किए जा रहे दावों को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि चादर भेजने के पीछे संदेश यह है कि सरकार मस्जिदों में आस्था रखने वालों की फिक्र करती है, लेकिन भाजपा और संघ परिवार के लोग यह कहते हुए अदालतों में जा रहे हैं कि ख्वाजा अजमेर की दरगाह कोई दरगाह नहीं है, जैसा कि उनका कुछ मस्जिदों के मामले में तर्क है। ओवैसी ने कहा कि सरकार का असली काम ऐसे दावों को खत्म करना है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री चाहें तो ये सब चीजें बंद हो जाएंगी। ओवैसी ने कहा कि मस्जिदों से जुड़े सात से अधिक ऐसे मुद्दे भाजपा शासित उत्तर प्रदेश से हैं। दो काउंटी की स्थापना पर केंद्र द्वारा चीन के समक्ष विरोध दर्ज कराए जाने पर ओवैसी ने कहा कि सरकार चीन से निवेश चाहती है और पड़ोसी देश के साथ आयात असंतुलन को सहन कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़
डीएफओ पर महिला रेंजर ने लगाया शारिरिक शोषण का आरोप, प्रधान मुख्य वन संरक्षक से शिकायत
November 25, 2024
9:03 pm
दस पर था चालीस लाख का इनाम मारे गए नक्सलियों की हुई शिनाख्त
November 24, 2024
7:33 pm
सागौन तस्कर गिरफ्तार : जंगल में काट रहा था पेड़, पुलिस ने पकड़ा
November 23, 2024
6:26 pm
भाजपा और आप दोनों हिंदुत्ववादी, आरएसएस दोनों दलों की मां – असदुद्दीन ओवैसी
डेली नव प्रदेश अखबार को छत्तीसगढ़ सरकार से मिला 15 लाख का विज्ञापन!
January 9, 2025
No Comments
Read More »
छत्तीसगढ़ सरकार ने “स्वदेश” अखबार के ग्वालियर एडिशन को एक करोड़ चौदह लाख रुपया दिया!
January 9, 2025
No Comments
Read More »
छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग की आउटलुक मैग्ज़ीन पर विशेष कृपा देखिए- 88 लाख का विज्ञापन एक ही बार में!
January 9, 2025
No Comments
Read More »
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के आदेश को ठेंगा दिखाता वन मण्डल मरवाही का डिएफओ
January 2, 2025
No Comments
Read More »
ई-कुबेर प्रणाली में तकनीकी सुविधा बनी दुविधा ! वन विभाग का कामकाज ठप, मजदूरों को नहीं मिल रहा भुगतान
December 19, 2024
No Comments
Read More »
Advertisement
यूपीआई पेमेंट सर्विस में फोनपे और गूगल पे का दबदबा कम करने की तैयारी https://t.co/4YkoqEASUF
— Abdul salam Quadri Journalist (@Abdul_salam_Qdr) February 16, 2024