February 5, 2025 5:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रेल ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी से महिला के कटने से दर्दनक मौत 

भागलपुर | जिले के पीरपैंती रेलवे स्टेशन दो नंबर प्लेटफॉर्म पर आज शनिवार को रेल ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी के चपेट में आने से चंदा देवी, उम्र 35 साल कट गई ! जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनक मौत हो गई ! मृतका कटिहार जिला के बरारी थाना के ढकना टोला की थी। 
मृतका के साथ मृतका की मां राधा देवी थी। ये दोनो मां- बेटी मिर्जाचौकी से पीरपैंती आ रही थी। यह लोग रेल ट्रैक पार कर रही थी, हांलाकि मालगाड़ी को देख मां राधा देवी रूक गई, जबकी बेटी चंदा देवी आगे बढ़ गई ,जिससे कि यह घटना घट गई ! 
आरपीएफ के एसआई भावेश कुमार से आज शनीवार की देर शाम पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, मृतका के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम ना करने का अनुरोध किया। 
घटना के बाद  मृतका की मां का रो- रो कर बुरा हाल है।  परिजनों में कोहराम मच गया है।  — अतीश दीपंकर/ ईएमएस •

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement