January 23, 2025 10:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

चीन में HMPV संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद दिल्ली सरकार सतर्क

दिल्ली। सोशल मीडिया में चीन में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के संक्रमण की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) भी सतर्क हो गया है। रविवार को DGHS के महानिदेशक डा. वंदना बग्गा ने दिल्ली के सभी 11 जिलों के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों (SDMO) व एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) के राज्य प्रभारी के साथ बैठक कर मौजूदा स्थिति पर चर्चा की और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।

अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश
उन्होंने अस्पतालों को अलर्ट रहने, इन्फ्लुएंजा व सांस के गंभीर संक्रमण की बीमारी सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (SARI) के मामलों को रिपोर्ट करने व दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखने को भी कहा है।

चीन में कोई इमरजेंसी घोषित नहीं
DGHS ने यह भी स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय रोग निगरानी केंद्र (एनसीडीसी) व विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से मिली सूचना के अनुसार चीन में HMPV के संक्रमण की कोई इमरजेंसी घोषित नहीं है। स्वाइन फ्लू (एच1एन1) जैसी मौसमी बीमारी बढ़ी है।

घबराने की नहीं है जरूरत
HMPV व रेस्परेटरी सिंसिटियल वायरल (आरएसवी) के संक्रमण से सामान्य तौर पर सांस लेने पर हल्की परेशानी होती है। यह खुद ठीक हो जाती है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। DGHS ने हेल्पलाइन (011-22307145/011-22300012) भी जारी की है।

अस्पतालों को जारी निर्देश 
इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (आइएलआइ) व SARI जैसे मामलों को तुरंत आइएचआइपी (इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफार्मेशन प्लेटफार्म) पर आनलाइन रिपोर्ट करें।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement