February 5, 2025 4:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शॉर्ट सर्किट से कपड़ों के शोरूम और होटल में लगी भसान आग, होटल मेहमानों को सुरक्षित निकाला गया

रोहतक में सीधा बाईपास स्थित बालाजी फैशन हब और उसके ऊपर स्थित वेस्ट फील्ड प्लाजा होटल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इससे कपड़ों की दुकान पूरी तरह जल गई। हालांकि होटल में रुके हुए लोगों को समय रहते हुए बाहर निकाल दिया गया। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया। घटना रात करीब 3:00 बजे की है। 

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शीला बाईपास के नजदीक बालाजी फैशन हब का एक कपड़ों का शोरूम है एवं उसके ऊपर होटल वेस्टफील्ड प्लाजा स्थित है। रात करीब तीन बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई और इसकी जानकारी होटल के कर्मचारियों को हुई। उन्होंने आनन-फानन ठहरे हुए मेहमानों को होटल से बाहर निकाल और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कपड़ों के शोरूम और होटल में काफी नुकसान हो चुका था। इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। हालांकि अभी नुकसान कितना हुआ है इसकी कोई जानकारी भी नहीं हो पाई है। उधर होटल में ठहरे हुए लोगों को दूसरे होटल में ठहराया गया है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement