January 17, 2025 7:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कोहरे के चलते बस ट्रैक्टर से टकराई, दर्जनों घायल

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में नेपाल से चंडीगढ़ जा रही एक निजी बस घने कोहरे के कारण आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि थाना खुटार अंतर्गत नेपाल से सवारियां भरकर चंडीगढ़ जा रही एक निजी बस जब आसाम रोड पर तिकुनिया के पास पहुंची, तभी कोहरे के कारण सामने चल रहे ट्रैक्टर से बस टकरा गई। हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया की बस चालक विशाल (44) एवं एक महिला सीता (28) तथा उसका 3 वर्ष का बेटा सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे की सूचना के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस तथा ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement