February 5, 2025 3:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली चुनाव के लिए BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश नेताओं के साथ आज करेंगे मीटिंग

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार गुरुवार को BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश पदाधिकारियों और अलग-अलग चुनाव कमिटियों के प्रमुख के साथ मीटिंग करेंगे। मैराथन मीटिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। मीटिंग पहले प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ होगी। उसके बाद एक-एक कर कमिटियों के प्रमुख के साथ मीटिंग का प्लान है।

नड्डा की प्रदेश नेतृत्व के साथ पहली बैठक

BJP सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बार चुनाव की तैयारियों को लेकर मीटिंग आयोजित हो रही है। जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हो सकती है। मीटिंग में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के साथ AAP और कांग्रेस को चुनाव मैदान में घेरने की रणनीतियों पर भी विचार किया जाएगा और इस संबंध में प्लानिंग की रूपरेखा भी बनाया जाएगा। चुनाव के दौरान अलग-अलग मामलों को देखने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों ने जो अलग-अलग 40 समितियां बनाई हैं, उन समितियों के प्रमुख के साथ भी एक-एक कर बैठकें आयोजित की जाएंगी। जिसमें समितियों ने चुनाव को लेकर क्या तैयारियां की हैं, इस पर चर्चा हो सकती है।

रैलियों और जनसभा को लेकर बनेगी योजना

सूत्रों का कहना है कि प्रदेश लेवल पर चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के बाद शीर्ष नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए जो प्लान बनाए हैं, उसके बारे में भी प्रदेश पदाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी। रैलियों और जनसभा के बारे में भी मीटिंग में चर्चा हो सकती है। शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम झुग्गी बस्ती विस्तारक अभियान के तहत झुग्गी बस्तियों के प्रधानों की एक सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा भी आगे का कार्यक्रमों के प्लान पर मीटिंग में विचार-विमर्श किया जाएगा।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement