February 5, 2025 4:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में की रनों की बारिश

 Agni Chopra: कहते हैं जैसा बाप, वैसा बेटा. लेकिन, हमारी इस स्टोरी में बेटा बाप के नक्शेकदम पर ना चलकर अपनी ही कहानी लिखता दिख रहा है. पिता बॉलीवुड के जाने-माने नाम हैं. आमिर खान, संजय दत्त जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ फिल्में कर चुके हैं. लेकिन, बेटे को पिता की तरह फिल्म की नहीं, क्रिकेट का नशा है. वो क्रिकेट की पिच पर रनों का ढेर लगा रहा है. बीते साल तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उसने सर्वाधिक रन के मामले में दुनिया के टॉप 3 बल्लेबाजों में अपना नाम भी लिखाया है. हम यहां मुन्नाभाई एमबीबीएस, 3 इंडियट्स और 12th फेल जैसी मशहूर फिल्में देने वाले डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के क्रिकेटर बेटे अग्नि चोपड़ा की बात कर रहे हैं, जो अपनी बल्लेबाजी को लेकर छाए हुए हैं.

दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाजों में अग्नि चोपड़ा
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अग्नि चोपड़ा मिजोरम के लिए खेलते हैं. इस टीम से खेलते हुए साल 2024 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतने रन मारे कि उनका नाम जो रूट के साथ टॉप-3 बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गया. 2024 में दुनिया के जिस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए, वो नाम इंग्लैंड के जो रूट का रहा. उन्होंने 22 मैचों की 39 पारियों में 55.50 की औसत से 8 शतक के साथ 1998 रन बनाए. रूट के बाद डेविड बेडिंगहम दूसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने 53.27 की औसत से 7 शतक के साथ 1918 रन बनाए. वहीं दुनिया भर के बल्लेबाजों की इस लिस्ट में तीसरा नंबर अग्नि चोपड़ा का रहा.

शतक और बैटिंग औसत में अग्नि चोपड़ा का कोई सानी नहीं
अग्नि चोपड़ा की खास बात ये रही कि उनका बैटिंग औसत और शतक दोनों टॉप 2 बल्लेबाजों से बेहतरीन और ज्यादा रहा. साल 2024 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अग्नि ने 94.94 की औसत से रन बनाए हैं. वहीं उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 9 शतक निकलते दिखे. अग्नि चोपड़ा ने 11 मैचों की 20 पारियों में कुल 1804 रन मिजोरम के लिए बनाए हैं.

भारत की ओर से नंबर वन रहे अग्नि
दुनिया भर में तीसरा नंबर रखने वाले अग्नि चोपड़ा साल 2024 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारत के नंबर वन बल्लेबाज रहे. उनके बाद चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा रन भारत की तरफ से बनाए हैं. टॉप 10 में भारत की तरफ से कुल 4 बल्लेबाज शामिल रहे, जिसमें 2 और यशस्वी जायसवाल और करुण नायर रहे.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement