January 23, 2025 10:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक कर रहे सटोरिया को क्राइम ब्रांच ने दबोचा 

भोपाल। बैरागढ़ इलाके में स्थित चिरायु अस्पताल के पास क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक कर रहे सटोरिए को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास मिले दो मोबाइल में लाखों रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है। इसके साथ ही करीब आधा दर्जन से अधिक सट्टा बुक करने की आईडियां मिली हैं। पुलिस ने सट्टा अधिनियम के तहत मामाल दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली की चिरायु अस्पताल के सामने पर्सियन दरबार के पास सेकंड होम रेस्टोरेंट के सामने बैरागढ़ निवासी विकास सत्तानी उर्फ गट्टी क्रिकेट मैच पर अवैध सट्टा बुक कर रहा है, और अवैध रूप से क्रिकेट मैच सट्टे की आईडी अन्य लोगों को लेता-देता है। सूचना मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर विकास सत्तानी उर्फ गट्टी (30) निवासी लक्ष्मण नगर बैरागढ़, को हिरासत में ले लिया। उसके पास मिले दो मोबाइल चैक करने पर क्रिकेट मैच सट्टे से संबंधित आधा दर्जन से अधिक आइडियों में लाखों रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला। उसके पास से 35 हजार की नगदी सहित दो मोबाइल जब्त किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने व खिलाने की बात स्वीकार की। दोनों मोबाइल में मिलीं आईडियां व क्रिकेट सट्टे के लेनदेन के संबंध में आरोपी ने राकेश सादवानी उर्फ राकू उर्फ टोपू निवासी विजयनगर लालघाटी और धीरेन्द्र उर्फ डीके राजपूत निवासी डेयरी फार्म बैरागढ़ के द्वारा देना बताया।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement