February 6, 2025 7:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, भीकाजी कामा में ऑडी ने कार को मारी टक्कर

नई दिल्ली । दिल्ली में सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव इलाके में शनिवार सुबह एक कार की मल्टी-पर्पज यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) से टक्कर होने के बाद एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, एमयूवी को टक्कर मारने वाला ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि धौला कुआं से आ रही एसयूवी और साउथ एक्सटेंशन से आ रही एक अन्य कार भीकाजी कामा प्लेस के पास टकरा गई। अभी तक की जांच के अनुसार, दोनों कारों में कोई अन्य सवार नहीं था। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ऑडी ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। अब तक की जांच के अनुसार, हादसे के वक्त दोनों कारों में ड्राइवर के अलावा कोई और नहीं था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऑडी कार के ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। एक दिन पहले कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार तड़के कोहरे के चलते एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक छह वाहन आपस में भिड़ गए। इसमें एक पिकअप आगे खड़े कैंटर में जा घुसा। इससे इसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के सहारनपुर निवासी इरशाद के रूप में हुई है। चांदहट थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार एक्सप्रेसवे पर हादसा छज्जुनगर से गाजियाबाद के बीच शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। यूपी स्थित जिला सहारनपुर के बन्हेड़ा निवासी इसरार अपने ही गांव के तालीम, मुद्दशीर व गंझेड़ी गांव निवासी इरशाद के साथ पिकअप से राजस्थान के सवाईमाधोपुर अमरूद लेने के जा रहे थे। इस दौरान मार्ग पर कोहरा अधिक था।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement