February 5, 2025 4:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क भर्ती की शुरुआत, स्नातक अभ्यर्थी करें आवेदन

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 14 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी लॉ में स्नातक उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके पास इसमें शामिल होने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 फरवरी 2025 तय की गई है।

शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 7 फरवरी 2025 साइट के होम पेज पर आपको नोटिस में जाकर रिक्रूटमेंट पर क्लिक कर

नोटिफिकेशन में आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर  के आगे क्लिक हियर पर टैप करें।
इसके बाद मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
अब में जाकर अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र को पूरा कर लें।
अंत में आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 500 रुपये (+ बैंक चार्जेज) का भुगतान अनिवार्य रूप से करना होगा। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement