March 14, 2025 2:22 pm

 गर्भवती महिला की डिलीवरी से पहले मौत, हंगामा

हाथरस ।  थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में जुड़वा बच्चों की डिलीवरी से पहले 24 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में जहां भारी कोहराम मच गया है। वहीं पर परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।बताते हैं थाना मुरसान क्षेत्र के गांव साकरपुर निवासी शशि पत्नी अमित को मंगलवार शाम को थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पर गांव रूहेरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में जुड़वा बच्चों की पुष्टि हुई थी। आरोप है कि गलत इलाज से महिला की मौत हो गई।मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और गलत इलाज का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही हाथरस गेट कोतवाली प्रभारी एवं पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों और अस्पताल कर्मचारियों के बीच तीखी नोक-झोंक के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सूचना मिलने पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी आ गए। मृतका का मायका फिरोजाबाद में है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। मृतका के परिवार की शिकायत पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement