February 17, 2025 10:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महाकुंभ: रथ पर बैठे महंत को आया अटैक, टेक्‍नीशियन ने बचाई जान 

प्रयागराज। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। स्‍नान के लिए निकाली जा रही शोभायात्रा में आह्वान अखाड़े के महंत अजय गिरि रथ पर बैठै-बैठे अचानक अचेत हो गए। इसी बीच वहां से गुजर रहे लैब टेक्‍नीशियन अजय शुक्‍ला ने तुरंत महंत को रथ पर ही सीपीआर दिया जिससे उनको होश आया। इसके बाद उनको एंबुलेंस से अस्‍पताल भेजा गया। अजय शुक्‍ला केंद्रीय अस्‍पताल में तैनात हैं।
बता दें कि महाकुंभ मेला नगर में केंद्रीय अस्‍पताल की स्‍थापना की गई है। दो दिन पहले यहां 66 साल की महिला श्रद्धालु संध्‍या देवी को बेहोशी की अवस्‍था में लाया गई थी। उनका शुगर लेवल बहुत कम था और आक्‍सीजन लेवल भी 43 था। डॉक्‍टरों ने तुरंत सीपीआर देकर महिला की जान बचाई।
वहीं शुक्रवार को 35 साल के महंत ननकू गिरि को भी हार्ट अटैक का दौरा पड़ा। डॉ सिद्धार्थ पांडेय ने तत्‍काल सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। उन्‍हें करीब 12 मिनट तक सीपीआर देना पड़ा। उनकी पल्‍स और हार्ट बीट का पता नहीं चल रहा था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी 85 साल के बुजुर्ग संत अर्जुन गिरि को हार्ट अटैक आया था। उनको अस्‍पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया था। केंद्रीय अस्‍पताल के ठंड से पीड़ित लोगों का ओपीडी में लगातार जारी है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement