April 28, 2024 10:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

JEE Main 2024 Result: जेईई मेन 2024 पेपर 2 रिजल्ट कब आएगा? 55 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों को है इंतजार

नई दिल्ली (JEE Main 2024 Result). जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के लिए 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. एनटीए ने जेईई मेन पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई मेन 2024 रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है (JEE Main Result). कई अभ्यर्थियों ने इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाया है. वहीं, जेईई मेन पेपर 2 देने वाले उम्मीदवार फिलहाल अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

जेईई मेन परीक्षा में दो पेपर होते हैं (JEE Main Exam). जेईई मेन पेपर 1 बीई और बीटेक के लिए व पेपर 2 बीआर्क और बीप्लानिंग कोर्स में एडमिशन के लिए होता है. जेईई मेन 2024 रिजल्ट अपडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं (JEE Main Result). जेईई मेन परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी, 2024 के बीच हुई थी. जानिए जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट्स क्या हैं.

JEE Main 2024 Result: जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट कब आएगा?
एनटीए जेईई मेन पेपर 2 प्रोविजनल आंसर की जारी कर चुका है (JEE Main Paper 2 Result 2024). इसका मतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट भी घोषित कर देगी. जेईई मेन रिजल्ट 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स jeemain.nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर चेक करते रहें. परीक्षार्थी एनटीए के ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) पर भी रिजल्ट नोटिफिकेशन और अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

JEE Main 2024 Result: जेईई मेन पेपर 2 कब हुआ था?
जेईई मेन पेपर 2 को पार्ट ए और पार्ट बी में बांटा गया है. पार्ट ए बीआर्क कोर्स के लिए और पार्ट बी बीप्लानिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. जेईई मेन 2024 पेपर 2ए और 2बी 24 जनवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित किए गए थे. इस साल 74,002 परीक्षार्थियों ने जेईई मेन पेपर 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. उनमें से 75.0% यानी 55,493 उम्मीदवारों ने जेईई मेन परीक्षा दी थी.

JEE Main 2024 Result: जेईई मेन पेपर 2 पैटर्न कैसा था?
जेईई मेन बीआर्क पेपर 2ए में 3 भाग थे (JEE Main Marking Scheme)- गणित, योग्यता और ड्रॉइंग टेस्ट. वहीं, बीप्लानिंग पेपर 2बी में गणित, योग्यता और योजना पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे. दोनों पेपर कुल 400 अंकों के थे. जेईई मेन परीक्षा 2024 मार्किंग स्कीम के अनुसार (JEE Main Exam Pattern), परीक्षार्थियों को प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक दिया जाएगा और हर गलत जवाब के बदले में 1 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें:
CUET यूजी परीक्षा में बड़ा बदलाव, 1 शिफ्ट में होगा एग्जाम, नोट करें शेड्यूल

यूपी पुलिस परीक्षा में पकड़े गए ‘मुन्ना भाई’, मामले जान सिर पकड़ लेंगे आप

Tags: JEE Exam, Jee main, Jee main result

Source link

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement