November 12, 2024 7:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्याम मंदिर रांची में श्रद्धापूर्वक मनी निर्जला एकादशी

हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज निर्जला एकादशी बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया. सोमवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर प्रात: 5.00 बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्तों का आना-जाना निरंतर मंदिर में लगा हुआ था.

सुबह 5.30 की मंगला आरती में भक्तों ने प्रात: कालीन दर्शन कर अपने इष्ट देव को मनाया. इसके बाद 6 बजे मंड का पर्दा लगाकर श्याम बाबा का अद्भुत श्रंगार किया गया. 8.30 बजे की श्रृंगार आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्त दर्शन कर अपने इष्ट देव को मना कर श्याम प्रेमियों ने जयकारा लगाकर श्याम बाबा की जय, हारे के सहारे की जय से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था.

पट लगा दिया गया

श्याम प्रेमी दरबार में बाबा श्याम को भजन सुनाकर दरबार में हाजिरी लगा अपनी मनोकामना की अर्जी लगा रहे थे.12.15 बजे के विश्राम आरती के बाद मंदिर का पट लगा दिया गया. दोपहर बाद मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में बाबा का द्वितीय एकादशी श्रृंगार किया गया. कोलकाता बेंगलुरु से मंगाए गए मोटी मोटी मालाओं से सजाकर रूह गुलाब की मालिश कर का भोग लगाया गया. लाल गुलाब पीला गुलाब गुलबहार रंजनीगंधा सॉन्ग ऑफ इंडिया लाल गेंदा पीला गेंदा जूही बेली तुलसीदल के फूलों की मोटी मालाओं से बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया. 4.30 बजे जब मंदिर के पट खुले तो भक्त दर्शन कर बाबा का भक्ति में भाव विभोर हो गए. नयनाभिराम झांकी अद्भुत श्रंगार नवीन बागा पहन बाबा श्याम ऐसा दर्शन दे रहे हो मानो सबका मन मोह रहे थे.

रबड़ी प्रसाद की सेवा 

विशेष श्रृंगार एवं बागा सेवा कैलाश सिंघानिया एवं आशा सिंघानिया के द्वारा निवेदिता था. रबड़ी प्रसाद की सेवा अन्नपूर्णा सरावगी पंचमेवा भोग की सेवा गोकुल यश गोकुल का राजेश जायसवाल, फल की सेवा डॉक्टर खुशबू प्रमोद पोद्दार, दीपक अग्रवाल, राजेश जायसवाल एवं अन्य श्याम भक्त गिरीगोला सेवा मुकेश मित्तल द्वारा निवेदित थी.निर्जला एकादशी का विशेष कार्यक्रम रात्रि 9.30 बजे से अध्यक्ष सुरेश सरावगी एवं महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में शुरू हुआ. निर्जला एकादशी का ज्योत एवम पूजन कार्यक्रम अनिल नारनोली ने संपन कराया. कैलाश सिंघानिया आशा सिंघानिया ने बाबा श्याम की अखंड योति प्रवलित कर केसरिया पेडा फल प्रसाद रबड़ी पंचमेवा पान का भोग लगाकर अपनी मनोकामना बाबा को सुनाई.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement
  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai