November 12, 2024 5:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ है।

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 550 अंक उछलकर 77,851 के स्तर को छुआ।

हालांकि, बाद में सेंसेक्स 36.45 अंक यानी 0.047 फीसदी बढ़कर 77,337.59 पर बंद हुआ है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक (एनएसई) का निफ्टी भी 107 अंक की बढ़त के साथ 23,664 के स्तर को छुआ। लेकिन, इसमें भी गिरावट देखने को मिली और यह 36.30 अंक यानी 0.15 फीसदी फिसलकर 23,516 पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान एक समय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये थे, लेकिन बाद में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया और सपाट बंद हुआ।

कारोबार के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाइटन, मारुति, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले मंगलवार को सेंसेक्स 308.37 अंक यानी 0.40 फीसदी उछलकर 77,301.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 92.30 अंक यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 23,557.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement
  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai