September 8, 2024 8:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

सढौ़ली के सागौन प्लांट में वनों के सोना कहे जाने वाले सागौन पेड़ों की अवैध कटाई पेड़ों की सुरक्षा भगवान भरोसे

सत्यनारायण विश्वकर्मा संभाग ब्यूरो 

गरियाबंद/ गरियाबंद जिला मुख्यालय अन्तर्गत ग्राम सढौ़ली के सागौन प्लांट कक्ष क्रमांक 551 में लगी इमारती पेड़ों की अंधा धुंध कटाई, जिम्मेदार कौन, यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से लगभग 5 से 6 किलोमीटर ग्राम सढौ़ली के सागौन प्लांट के के जंगल का है। जहा करीब 100 से ज्यादा पेड़ों की कटाई की गई है जिसमें वनों की सोना कहे जाने वाले सागौन, बीजा, जैसे इमारती पेड़ों की अंधा धुंध कटाई की गई है इसे साफ कहा जा सकता है। कि कहीं न कहीं वन रक्षक अपने ड्यूटी से नदारद रहते हैं। तभी इस तरह से पेड़ों की कटाई की गई है।

 

इस मामले में डिप्टी रेंजर कैलाश दुबे, और बिटगार्ड लकेश्वर साहु से बात किए तो उनके द्वारा कहा गया कि मुआयना करना पड़ेगा।

वनों की रक्षा करने वाले ही अपने कार्य स्थल से नदारद रहे तो अखिर वनों की रक्षा कौन करेगा, वही एक तरफ केंद्र से राज्य सरकार तक लगतार पेड़ लगाव पर्यावरण बचाओ का अभियान चलाया जा रहा है ताकि शुद्ध वातावरण बना रहे और सब चैन की जिंदगी जी सके मगर कुछ ऐसे ही सुस्त अधिकारी कर्मचारी सरकार की नाम खराब करने पर तुली है अब देखने वाली बात होगी कि क्या जिला प्रशासन ऐसे अधिकारी कर्मचारी के ऊपर क्या उचित कार्यवाही की करती है।

वहीं इस सबंध मे वन परिक्षेत्र अधिकारी कृष्ण कुमार बरिहा को फोन के माध्यम से जानकारी देना चाहा मगर फोन नहीं उठाया।

Leave a Comment

Advertisement
  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai