अयोध्या जिले के कोतवाली रुदौली अंतर्गत कूढा सादात गांव के समीप हाइवे पर लखनऊ मेदांता में तैनात एक डाक्टर व स्टाफ समेत तीन लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे यात्रियों से भरी ट्रैवलर सहित तीन वाहन आपस में टकरा गए।
घटना इस वक्त हुई जब कूढा सादात के पास बने कट से एक ट्रेलर मुड़ रहा था,तभी लखनऊ की ओर से आ रही एक कार ब्रेक लगाते लगाते भिड़ गई। इसके साथ ही पीछे आ रही ट्रैवलर ने आपस मे टकराए दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में कार में सवार 5 लोगों में से दो महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई।जबकि ट्रैवलर पर लगभग 15 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही कार्यवाहक कोतवाल रुदौली शत्रुघ्न व भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली भेजा।जहां मौजूद चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया,जबकि दो की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।शेष घायलों का उपचार जारी है।पुलिस के मुताविक हादसे में घायल लोगो को सीएचसी भेज दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद जे हाइवे से हटवाकर राजमार्ग खाली करा दिया गया है।
मृतकों में देवरिया के डॉक्टर व मेदांता के दो स्टाफ
मृतकों में डा हुसैन पुत्र अली रजा उम्र 32 वर्ष बड़ी मस्जिद देवरिया के निवासी थे जबकि रचना पुत्री धर्मबीर व उपासना सिंह पुत्री रकजेश कन्नौज जिले के रहने वाले है।ये तीनों मेदांता हास्पिटल के स्टाफ बताए जा रहे है।