आगरा। कोतवाली के व्यस्त पुराने बाजार लुहार गली में चोरों शुक्रवार आधी रात दो दुकानों के ताले चटका दिए। दोनों दुकानों के गल्ले में रखे 35 हजार रुपये ले गए। शनिवार सुबह 9:00 व्यापारियों को ताले टूटने की जानकारी हुई। बल्केश्वर के पीके अग्रवाल की लुहार गली में पीके ट्रेडर्स के नाम से कास्मेटिक का थोक का काम है। खंदारी के मयंक अग्रवाल की मयंक प्लास्टिक के नाम दुकान है। चोरों ने दोनों दुकानों के शटर के ताले तोड़ दिए। पीके अग्रवाल की दुकान के गल्ले से 20 हजार रुपये और मयंक अग्रवाल की दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपये ले गए। जानकारी होने पर लुहार गली व्यापार समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता और पदाधिकारी राकेश बंसल, संजीव अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी वहां पहुंच गए। घटना से व्यापारियों में आक्रोश है।
लुहार गली में हैं चार सौ से अधिक दुकानें
व्यापारियों का कहना है कि लुहार गली में 400 से अधिक दुकाने हैं। तीन वर्ष पहले गिरोह ने एक साथ आठ दुकानों के ताले तोड़े थे। लाखों की नकदी और माल ले गए थे। जिसके बाद यहां दुकानों के बीच पुलिस पिकेट तैनात की गई थी। पिकेट के बाद तीन वर्ष से यहां कोई घटना नहीं हुई थी। एक महीने पहले पिकेट हटाने के बाद चोरों ने फिर से धावा बोल दिया। व्यापारियों को आशंका है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह है। उन्होंने दोबारा पिकेट लगाने की मांग की है।