January 17, 2025 9:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लॉस एंजिल्स में लगी आग से स्टीवन स्पिलबर्ग, पेरिस हिल्टन और अन्य सितारों के बंगले जलकर खाक

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आगे हर घंटे विकराल रूप लेती जा रही है। तेज चल रही हवाओं की वजह से आगे पर काबू पाना और भी मुश्किल होता जा रहा है। इस आग की वजह से तीन दिनों के अंदर करीब 28 हजार एकड़ का इलाका इसकी चपेट में आ चुका है।

किन बॉलीवुड हस्तियों के घर जल गए?
इस आग में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जलकर खाक हो गए हैं। इन लोगों में स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, पेरिस हिल्टन और एशटन कुचर समेत कई एक्टर्स के नाम शामिल हैं। वहीं करीब 50 हाजर लोगों को तत्काल घर खाली करने के लिए कहा गया। अब इस आग से प्रभावित हुए लोगों की मदद करने के लिए जेनिफर गार्नर, पेरिस हिल्टन और अन्य मशहूर हस्तियां सामने आए हैं और डोनेशन आदि के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं।

कैसे की जा रही प्रभावित लोगों की मदद
जानी मानी अभिनेत्री जेनिफर गार्नर एक पुरस्कार विजेता शेफ जोस एन्ड्रेस के साथ मिलकर काम कर रही हैं। दोनों मिलकर एक फूड रिलीफ नॉन प्राफिट किचन के लिए काम करते हैं। आपको बता दें कि लॉस एंजिल्स काउंटी के आस पास शेफ के पॉप-अप लगातार इन इलाकों में खाना सप्लाई करके लोगों की मदद कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब 13 गोइंग ऑन 30 फेम एक्ट्रेस ने एन्ड्रेस के साथ इस तरह का कोई काम किया हो। इससे पहले दोनों ने सेव द चिल्ड्रन जैसे कई अन्य काम के जरिए लोगों की सहायता की है। इस अलावा डेडलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार जेनिफर कई रेस्टोरेंट और फूड ट्रक पार्टनर्स के साथ मिलकर वॉलेंटियर के तौर पर भी काम कर रही हैं।

पेरिस हिल्टन क्या कर रहीं काम?
बता दें कि पेरिस का खुद का मैलिबू बीच इस आग की चपेट में आ गया है। लेकिन फिर भी वो उन लोगों की मदद करने के लिए आगे आईं जिन्होंने इस विपदा में अपना घर खो दिया है। हिल्टन शॉन पेन के कॉम्यूनिटी रिलीज फंड के साथ मिलकर परिवारों को नकद सेवा प्रदान कर रही हैं।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement