February 2, 2025 3:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

झूंसी से प्रयागराज जंक्शन का किराया मांगा 800 रुपये, आठ गाड़ियों का चालान

आरटीओ की सख्ती के बावजूद आटो और ई-रिक्शा चालक मनमाने तरीके से किराया वसूल रहे हैं। गुरुवार को झूंसी से प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन तक आने का 800 रुपये किराया मांगने की शिकायत पर एआरटीओ अलका शुक्ला ने अभियान चलाकर कार्रवाई की।

उन्होंने आठ गाड़ियों का चालान किया। इससे पूर्व बुधवार को आरटीओ ने पांच गाड़ियों का परमिट कैंसल कर दिया था। मौनी अमावस्या तक यह अभियान जारी रहेगा।

एआरटीओ अलका शुक्ला ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूलने वाले ऑटो-टैक्सी चालकों पर कार्रवाई चल रही है। गुरुवार को झूंसी-अंदावा, तेलियरगंज-बैंक रोड मार्ग, सिविल लाइंस स्टेशन तरफ, जंक्शन मार्ग पर टीम लगाकर आठ ऑटो-टैक्सी चालकों के खिलाफ चालान किया गया। उन्होंने बताया कि झूंसी से प्रयागराज रेलवे स्टेशन का किराया 700 रुपये मांगा जा रहा था, जो कि निर्धारित किराये से बहुत अधिक है। इसकी शिकायत पर टीम ने मौके पर ही ऑटो-टैक्सी चालकों को 300 रुपये में यात्रियों को भेजने के लिए कहा और कार्रवाई की। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी अभियान चलाकर गाड़ियों में बैठे यात्रियों से किराया पूछा गया। कई जगहों पर शिकायत मिली। चालकों की गाड़ियों का चालान किया गया। उन्हें हिदायत दी गई कि दोबारा शिकायत मिली तो गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। बता दें कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूलने वाले ऑटो-टैक्सी चालकों पर प्रशासन की इस कार्रवाई से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement