December 24, 2024 12:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

रांची में वैन चालक ने 4 वर्षीय मासूम छात्र के साथ की अश्लील हरकत, माता-पिता ने दर्ज की शिकायत

रांची: रांची में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां स्कूल वैन चालक ने मासूम छात्र के साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकत करने लगा. पीड़ित छात्र हैवान बने वैन चालक के सामने गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपी को जरा भी तरस नहीं आया. पीड़ित छात्र ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. आरोपी को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने दबिश देक्र आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी रांची के ही ओरमांझी थाना क्षेत्र के ही चुटुपालू के बरतुआ गांव का रहने वाला रोशन गंझू  है. वह स्कूल के रेगुलर ड्राइवर की छुट्टी पर रहने के कारण बच्चों के स्कूल लाने और वापिस ले जाने वाली वैन के चालक के तौर पर रखा गया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी अपने मोबाइल ओअर अश्लील वीडियो देखने की लत है. आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस उसके मोबाइल को भी जप्त कर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.

ड्राइवर की हरकत से सहम गया छात्र
घटना राजधानी रांची के BIT OP थाना इलाके की है. यहां के रहने वाले 4 वर्षीय छात्र रोजाना की तरह स्कूल वैन के जरिए स्कूल पढ़ने गया था. गाड़ी को रोशन भोक्ता चला रहा था. इसी दौरान आरोपी ने मासूम छात्र के साथ गंदी हरकते करने लगा. छात्र ड्राइवर की इस हरकत से सहम गया. वह रोने लगा और आरोपी से उसे छोड़ने की गुहार लगाने लगा. लेकिन आरोपी ड्राइवर ने उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें की.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
बच्चा वापस घर पहुंचा तो वह डरा हुआ था. उसने अपने परिजनों को ड्राइवर की करतूत बताई. जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए. परिजनों ने इसकी शिकायत BIT OP थाना में की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शरू कर दी. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस ने तत्काल आरोपी वैन चालक को कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. पुलिस को जांच के क्रम में यह भी पता चला कि आरोपी वैन चालक रोशन गंझू को मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने की लत है. पुलिस उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement