July 27, 2024 9:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

Realme ने अपना नया बजट फ्रेंडली फोन मार्केट में तगड़े फीचर के साथ लांच किया

Realme C65 Price: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह लेटेस्ट हैंडसेट कंपनी ने C-Series के तहत उपलब्ध कराया है।

फिलहाल इस फोन को वियतनाम में पेश किया है।

उम्मीद की जा रही है कि, यह जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकता है। जिसे 10 हजार तक की कीमत में लाया जा सकता है।

रियलमी ने नए बजट स्मार्टफोन Realme C65 को तीन रैम और स्टोरेज वेरियंट में पेश किया है। तो आइए आपको आगे इस फोन की कीमत व फीचर्स से लेकर उफलब्धता के बारे में बताते हैं।

Realme C65 की कीमत- इसके 6GB/128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,690,000 VND (लगभग 12,000 रुपये) है। 8GB/128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,290,000 VND (लगभग 14,000 रुपरये) और 8GB/ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,790,000 VND (लगभग 16,000 रुपये) है। इस फोन को ब्लैक मिल्की वे और पर्पल नेबुला दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Realme C65 स्पेक्स- इसमें 625 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.67 इंच एचडी+ (720×1,604 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है।

यह बजट फोन में आपको 12nm मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। जो 8GB रैम और 8GB जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 256GB तक स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करेगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस Realme C65 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। जो AI-पावर्ड लेंस से लैस है। सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का इसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसे पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई , यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह फोन IP-54 रेटिंग के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए अपने इस लेटेस्ट फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

अगर आप भी कम दाम में दमदार फीचर्स वाला नया हैंडसेट लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा और इंतजार कर लेना चाहिए। उम्मीद है कि, यह फोन जल्द भारत में लॉन्च होगा।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर बड़ा आरोप लगा दिया। महंत ने कहा कि, पुलिस वाले भरमार बंदूक ले जाकर आम लोगों के सामने रख देते हैं, और उन्हें नक्सली बताकर मार देते हैं।

Read More »
Advertisement