December 6, 2024 9:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

छत्तीसगढ़ के तीन सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को

Lok Sabha चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर सीटों में 26 अप्रैल को मतदान होगी.

वहीं अति संवेदनशील इलाका आमामोरा ओंड के लिए हेलीकॉप्टर से दल रवाना हुआ. Collector ने सभी को गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाएं दी.

Collector दीपक अग्रवाल ने अति संवेदनशील इलाका आमामोरा ओंड के लिए हेलीकॉप्टर से मतदान दल को रवाना कर उन्हें गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाएं दी. दोनों बूथ के लिए 6 दल के अलावा उतने ही संख्या में रिजर्व दल मिलाकर कर कुल 12 दलों को प्रशासन ने 48 घंटे पहले रवाना कर दिया है. Police परेड ग्राउंड में सेना के हेलीकॉप्टर से उन्हें रवाना किया गया है.

Collector ने बताया कि, पर्याप्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. उन्होंने दावा ने किया है कि पिछले Lok Sabha चुनाव में हुए 76 प्रतिशत से इस बार ज्यादा करने का लक्ष्य हासिल होगा. माह भर पहले से हमने जागरुकता के अभियान चलाए, विभिन्न माध्यमों से यह अभियान सतत जारी रहा.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement