July 27, 2024 1:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सबसे कम कीमत में मोटो G का 6000 MH बैटरी वाला फोन, फ्लिपकार्ट का तगड़ा ऑफर

कई स्मार्टफोन अपनी अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहे हैं। अगर आप भी कम कीमत में 6000mAh तगड़ी बैटरी, 50MP का पावरफुल कैमरा और शक्तिशाली प्रोसेसर वाला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Moto G64 5G एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में फोन अपनी अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा है। फोन पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इस डील को और किफायती बना सकते हैं। चलिए एक नडर डालते हैं फोन पर मिल रही डील पर…

लॉन्च के बाद से सबसे कम कीमत में यहां से खरीदें

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मोटोरोला ने भारत में Motorola G64 5G को लॉन्च किया है। लॉन्च के समय, इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये थी। लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में फोन के दोनों ही मॉडल पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।

यानी 8GB रैम वेरिएंट 13,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट 15,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 1250 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद 8GB मॉडल की प्रभावी कीमत 12,749 रुपये और 12GB मॉडल की प्रभावी कीमत 14,749 रुपये रह जाएगी। इतनी ही नहीं, फोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

चलिए एक नजर डालते हैं Motorola G64 5G की खासियत पर

कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला 5G फोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट के साथ आता है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट – 8GB+128GB और 12GB+256GB में आता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच बैटरी है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन में 5GG, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और जीपीएस का सपोर्ट भी है।

Leave a Comment

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर बड़ा आरोप लगा दिया। महंत ने कहा कि, पुलिस वाले भरमार बंदूक ले जाकर आम लोगों के सामने रख देते हैं, और उन्हें नक्सली बताकर मार देते हैं।

Read More »
Advertisement