July 27, 2024 11:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुराना है आधार तो हो जाएगा बेकार- uidai ने बताई सही बात

अगर आपका आधार 10 साल से पुराना है और आपने लंबे वक्त से उसे अपडेट नहीं करवाया है तो 14 जून के बाद आपका आधार बेकार हो जाएगा. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह के मैसेज खूब वायरल हो रहे हैं.

10 साल से पुराने आधार कार्ड के अपडेशन को इस तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस तरह से आधार कार्ड 14 जून के बाद बेकार हो जाएंगे, लेकिन इस तरह की कोई जानकारी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI की ओर से जारी नहीं की गई है. फिर मन में सवाल आता है कि ये 14 जून वाली बात कहां से आई?

बेकार हो जाएंगे 10 साल पुराने आधार कार्ड ?

सच तो ये है कि 10 साल या उससे भी पुराने आधार कार्ड न तो बेकार होंगे और न ही इनवैरिड होंगे. पहले की तरह ही ये आधार कार्ड चलते रहेंगे. अब सवाल कि ये 14 जून की तारीख कहां से आई. आपको बता दें कि UIDAI ने 14 जून की डेडलाइन आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए दी है. यानी 14 जून तक आप आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवा सकते हैं. इसी मैसेज को तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया पर शेयर और फॉरवर्ड किया जा रहा है.

14 जून के बाद नहीं मिलेगी ये सर्विस

14 जून तक ऑनलाइन आधार अपडेट करवाने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा. इस डेडलाइन के बाद अगर आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस, नाम-पता कुछ भी अपडेट करवाएंगे तो आपको उसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा. अगर आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना है तो ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने फ्री में 14 जून से पहले करवा सकते हैं.

ऑफलाइन में शुल्क लागू

फ्री अपडेशन की सुविधा सिर्फ ऑनलाइन सर्विस के लिए ही उपलब्ध है. ऑफलाइन तरीक से नजदीकी आधार केंद्र जाकर अपडेट करवाने पर आपको अपडेशन के लिए 50 रुपये का शुल्क भरना होगा. आपको 50 रुपये का शुल्क देकर आधार सेंटर पर जाकर Demographic या Biometric डिटेल्स अपडेट करवाना होगा. ऐसे में बेहतर है कि अगर आपको आधार में कोई बदलाव करना है तो 14 जनू से पहले घर बैठे बिना किसी चार्ज के ऑनलाइन तरीके से कर लें.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर बड़ा आरोप लगा दिया। महंत ने कहा कि, पुलिस वाले भरमार बंदूक ले जाकर आम लोगों के सामने रख देते हैं, और उन्हें नक्सली बताकर मार देते हैं।

Read More »
Advertisement