Post Views: 313
Suryakumar Yadav: यूएसए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल परिस्थिति में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई और सुपर 8 का टिकट भी कटाया.
भारतीय टीम अब सुपर 8 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, और ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी.
अफगान के खिलाफ मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई है. ऐसे में वे बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह एक घातक बल्लेबाज़ को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.
Suryakumar Yadav को लगी चोट
- अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले 17 जून को सूर्यकुमार यादव नेट में बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान उनके हाथों में चोट लग गई.
- चोट लगने के कारण सूर्या को कुछ देर अभ्यास से दूर होना पड़ा. इसके बाद फीजियों ने उन्हें फौरन ट्रीटमेंट दिया. इस दौरान सूर्या के साथ कोच राहुल द्रविड़ भी चिंतित दिखे.
- हालांकि बाद में सूर्या ने नेट पर वापसी की. लेकिन अभी भी अफगानिस्तान के खिलाफ सूर्या के खेलने पर संशय बना हुआ है. सूर्या ने अपने पिछले मुकाबले में यूएएस के खिलाफ 49 गेंद में 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 2 चौके के अलावा 2 छक्के भी शामिल थे.
मिल सकता है घातक बल्लेबाज़ को मौका
- यदि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)चोटिल होने की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाते हैं तो रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
- रिंकू को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है. आईपीएल 2024 में औसतन प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह अपनी जगह भारतीय टीम के अंतिम 15 के स्क्वाड में नहीं बना पाए थे.
ऐसा रहा है आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए 14 मैच में 18.67 की औसत के साथ 168 रन बनाए थे. उन्हें इस सीज़न टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करने का पर्याप्त मौका नहीं मिल सका.
- लेकिन रिंकू अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से भारत के लिए रनों का अंबार लगाने के लिए सक्षम है. भारत के लिए खेलते हुए रिंकू ने इस बात को साबित भी किया है.
- उन्होंने अब तक खेले गए 15 इंटरनेशनल टी-20 मैच में 89 की औसत के साथ 356 रन बनाए हैं.
- रिंकू को बस एक मौके का इंतज़ार है. उनके अलावा शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद को भी रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था