November 21, 2024 3:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

6 साल बाद इस स्विंग के सरताज की टेस्ट में वापसी कराएंगे गौतम गंभीर, रोहित-विराट ने करियर बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कसर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं. उनका नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है. राहुल द्रविड़ के बाद बीसीसीआई गंभीर को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. उनके हेड कोच बनते ही एक ऐसे खिलाड़ी को वापसी का मौका दिया जा सकता है जिसने पिछले 6 सालों में रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खाई. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं…

Gautam Gambhir के हेड कोच बनने से इस खिलाड़ी की बदल सकती है किस्मत

  • राहुल द्रविड़ का जुलाई में कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. टी20 विश्व कप के बाद द्रविड़ भारतीय टीम के साथ नजर नहीं आएंगे.
  • रिपोर्ट्स की माने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नया हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है.
  • गंभीर के पदभार संभालने के बाद टीम इंडिया में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं.
  • इस पद के लिए गंभीर का इंटरव्यू भी लिया जा रहा है. अगर वो कोच बनते हैं तो टेस्ट फॉर्मेट में उस स्विंग के सरताज की वापसी करा सकते हैं, जिसके सामने एक दौर में बल्लेबाजों के हाथ पांव फूल जाते थे.

गंभीर के राज में भुवनेश्वर कुमार कर सकते हैं वापसी

  • टीम इंडिया में सीनियर्स प्लेयर्स का दबदबा देखने को मिल रहा है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह-अश्विन जैसे खिलाड़ी लंबे समय से खेल रहे हैं.
  • इन सीनियर्स खिलाड़ियों की वजह से कुछ प्लेयर्स को वापसी करने का मौका नहीं मिल पा रहा है.
  • इस लिस्ट में स्विंग के सरताज भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा है.
  • वह लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने की राह देख रहे हैं. वनडे और टी20 में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है.
  • यहां तक कि 6 साल से वो टेस्ट फॉर्मेट में भी मौका पाने को पूरी तरह से तरस गए हैं.
  • जबकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के राज में भुवनेश्वर को टेस्ट क्रिकेट में वापसी का चांस मिल सकता है.

भुवी को 6 सालों से नहीं मिला है टेस्ट प्रारूप में चांस

  • भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं. उन्होंने अपनी लहराती गेंदों से बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है.
  • इस लिए उन्हें स्विंग का सुल्तान भी कहा जाता है. लेकिन, उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2022 में टी20 मैच खेला था.
  • इतना ही नहीं आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने साल 2018 में जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद उनकी वापसी ही नहीं हुई.
  • बता दें कि भुवी भारत के लिए टेस्ट में 63, वनडे में 141 और टी20 में 90 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
  • अगर उन्हें टेस्ट टीम में वापसी का मौका दिया जाता है तो वह अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा सकते हैं.

क्योंकि उन्हें घरेलू क्रिकेट में दनादन विकेट चटकाते हुए देखा जा चुका है. गंभीर अगर हेड कोच बनते हैं तो वो भुवी को एक बार फिर से साबित करने का मौका दे सकते हैं.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement