रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पांच मंत्रियों के विभागों में बजट की राशि के कम खर्च होने पर यह पत्र लिखा है। चौधरी ने मंत्रियों से आग्रह किया है कि खर्च की गति बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा है कि बजट जिस अनुपात में खर्च किया जाना चाहिए था उस अनुपात में खर्च नहीं हो रहा है।
दरअसल वर्ष 2024-25 के बजट के अंतर्गत विभिन्न विभागों के पांच मंत्रियों के विभागों में बजट की राशि कम खर्च हुई है. जिसके चलते वित्त मंत्री चौधरी ने इन विभागों को पत्र लिखा है। मंत्रियों को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि बजट के निर्धारित मापदंड के अनुसार पूंजीगत खर्चे के लिए हर तिमाही के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए है।
लक्ष्य से अर्थव्यवस्था को मिलती है गति
वित्त मंत्री ने कहा की तय लक्ष्य के अनुसार पूंजीगत व्यय होने से कार्यों में निरंतरता के साथ अर्थव्यवस्था को गति मिलती है। वित्त मंत्री ने अनुरोध किया है कि कार्य योजना तैयार कर और नियमित पर्यवेक्षण के माध्यम से बजट लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है। वित्त विभाग की ओर से विभागों के लिए निर्धारित व्यय सीमा के अनुसार प्रथम छः माही में 40 प्रतिशत व्यय किया जाना है।