November 12, 2024 5:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ज्वेलर्स से करोड़ों की लूट : दो आरोपियों की हुई पहचान, कई राज्यों में तलाश कर रही पुलिस

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में डकैती कांड में शामिल दो आरोपियों की पहचान हुई है। लुटेरों की पहचान मोनू उर्फ बुकिया और राहुल कुमार मेहता के रूप में की गई है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ पाने में नाकाम है।

दरअसल रामानुजगंज थाना क्षेत्र के राजेश ज्वेलर्स में बीते दिनों बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद से सभी आरोपी फरार है। वहीं इस घटना में शामिल दो आरोपियों की पहचान हुई है। लुटेरों की पहचान चैनपुर झारखंड निवासी मोनू उर्फ बुकिया और औरंगाबाद बिहार निवासी राहुल कुमार मेहता के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम है। पुलिस कई राज्यों में आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह है पूरा मामला 

बीते बुधवार को रामानुजगंज जिले में लुटेरों ने 5 करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घूसे और संचालक पर कट्टे की बट से हमला कर दिया। गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना लुटा और फरार हो गए। इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। नगर पालिका चौक में राजेश ज्वेलर्स नाम की ज्वेलरी की दुकान है। दोपहर 1.50 बजे बाइक सवार तीन युवक ज्वेलरी पहुंचे। दुकान अंदर घुसकर उन्होंने कट्टा निकाला और संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में लिया। बदमाशों ने कट्टे की बट से राजेश सोनी पर हमला किया और दुकान सहित लॉकर मे रखे सोने के जेवरात निकलवाए और बैग में डालकर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

लुटेरों ने एक मोची की दुकान के सामने बाइक खड़ी की थी और 15 मिनट के अंदर पूरी वारदात को अंजाम दे दिया। लुटेरों के भागने के बाद संचालक और कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम झारखंड की ओर भी भेजी गई है। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

लावारिस पड़ा मिला मोबाइल

राजेश ज्वेलर्स से करोड़ों रुपए की ज्वेलरी और नगदी चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी ग्राहक के जिस मोबाइल फोन को लेकर भागे थे उसे लावारिस अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है। लूट में झारखंड के बुक्की सोनी गैंग के जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement
  • AI Tools Indexer
  • Market Mystique
  • Buzz4ai