रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह से किया रक्तदान

उमरिया। रक्तदान जीवन दान के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सक एवं  स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.बी चौधरी व ब्लड बैंक अधिकारी मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा बिरासिनी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पाली में रक्तदान जीवनदान शिविर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर इंस्टिट्यूट विद्यार्थी वन नगर के युवा जन ने रक्तदान किया। प्रभारी ब्लड बैंक व लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि रक्तदान करने से न केवल किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है, अपितु रक्तदान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है।इंस्टीट्यूट डायरेक्टर पवन सम्भर ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है, जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। केवल स्वैच्छिक रक्तदाताओं के रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है। रक्तवीर हिमांशु तिवारी ने बताया कि रक्तदान महादान माना जाता है, एक यूनिट रक्तकदान से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान से लोगों को नई जिंदगी मिलती है और समाज रक्तदाता के इस सराहनीय कार्य को हमेशा याद रखता है। रक्तदान से न तो शरीर में बीमारी आती है न शरीर कमजोर पड़ता है। रक्तदान करने से ह्नदयाघात होने की संभावनाऐं कम होती हैं, क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है। वजन कम करने में मदद मिलती है, शरीर में नये ब्लड सेल्स बनने के कारण तंदुरूस्ती आती है। लिवर से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है, आयरन की मात्रा संतुलित रहती है, कैंसर का खतरा कम रहता है, इसलिये जीवन रक्षा हेतु रक्तदान अवश्य करें। किसी की जिंदगी बचाकर हम एक नेक कार्य करते हैं।रक्तदान बीमार के लिए रक्तदान जीवन की आशा है, इसलिए जीवन को वापस देने के लिए रक्त दान अवश्य करें।रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को आयोजनकर्ता ने प्रशस्ति पत्र सहित मेडल देकर सम्मानित किया।इस दौरान जिला चिकित्सालय लैब टेक्नीशियन अंजुली दर्दवंशी, अजय मारवी, इंस्टीट्यूट डायरेक्टर पवन सम्भर,शिक्षक रत्नाकर सिंह,दीपांशु अग्रवाल, रक्तवीर हिमांशु तिवारी, खुशी सेन,सौरभ पांडेय, रक्तदाता अंजली प्रजापति,प्रदीप पनिका, गणेश बैगा, करण कोल, बबलू रजक, सागर कश्यप, साहिल कोल, दीपू सेन, राहुल गुप्ता व सभी  उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement