December 9, 2024 3:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है, कभी-कभी कर देता है ऐसा काम”, CM योगी ने अखिलेश यादव को ऐसा क्यों बोला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (9 नवंबर) को समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है। सीएम योगी ने कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है।

सीएम योगी ने खैर से सुरेंद्र दिलेर, सीसामऊ से सुरेश अवस्थी और करहल से अनुजेश यादव के लिए प्रचार किया।

सीएम योगी ने करहल में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है, जो जिंदगी भर उनके साथ जुड़ जाती है। बबुआ (अखिलेश यादव) अभी बालिग नहीं हुआ है इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर देता है, जिससे मैनपुरी वालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है।’

पिता का नाम लेकर बेटे पर निशाना
सीएम योगी ने कहा, ‘नेताजी (मुलायम सिंह) हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे। वह कहते थे कि धोखे से भी इसके साथ नहीं रहना है, लेकिन सपा अब नेताजी के मूल्यों-आदर्शों से खुद को दूर कर चुकी है।’ सीएम योगी ने कहा, ‘सपा नेतृत्व के कृत्यों से मुलायम सिंह यादव को कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू हो गया है।’

अखिलेश को क्यों बबुआ कहते हैं?
बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन पर राजनीतिक विरोधियों ने अखिलेश को ‘बबुआ’और बसपा प्रमुख मायावती को ‘बुआ’ नाम दिया था। मुख्यमंत्री ने सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पहनी जाने वाली लाल टोपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘लाल टोपी-काले कारनामे को पनपने मत दीजिए। यह लोग षडयंत्र कर रहे हैं और फिर से उत्तर प्रदेश को अराजकता में धकेल देंगे।’

यूपी में इन सीटों पर हैं उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएगा।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement