December 26, 2024 10:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उद्धव ठाकरे या एकनाथ शिंदे, कौन है बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना का असली वारिस?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले महायुति की सुनामी ने महा विकास आघाडी (एमवीए) को कहीं का नहीं छोड़ा. भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन राज्य में करीब 235 सीटों पर जीत हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

वहीं एमवीए अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है और उसके खाते में महज 59 सीटें जाती दिख रही हैं. लेकिन इस चुनाव ने यह साबित कर दिया कि बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना का असली वारिस कौन है?

महायुति के एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना 16 सीट जीत चुकी है, जबकि 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एमवीए में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना की बात करें, तो पार्टी 20 सीटों पर आगे है, जबकि राज ठाकरे भी कोई करिश्मा दिखाने में सफल नहीं हो सके. एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद दो हिस्सों में बंटे शिवसेना को लेकर हमेशा यह सवाल उठता रहा है कि असली शिवसेना किसकी है, लेकिन अब महाराष्ट्र चुनाव में जनता ने साफ शब्दों में जाहिर कर दिया है कि बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के असली वारिस एकनाथ शिंदे ही हैं.

पार्टी में दो फाड़ होने के बाद से ही उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों ही खुद को असली शिवसेना बता रहे थे, लेकिन अब चुनाव के बाद यह किसी को बताने या किसी से पूछने की जरूरत नहीं है कि बालासाहेब की विरासत को कौन संभाल रहा है. लोकसभा सदस्य और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे ने भी शनिवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव का जनादेश यह दिखाता है कि बाल ठाकरे के आदर्शें को कौन आगे लेकर जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब तक 24 सीट जीत ली हैं और 106 अन्य पर आगे है, जबकि सहयोगी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) क्रमशः 15 और 14 सीट जीत चुकी हैं. भाजपा के प्रमुख विजयी उम्मीदवारों में मौजूदा विधायक नितेश राणे शामिल हैं, जिन्होंने सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली विधानसभा सीट पर 58,007 मतों के अंतर से जीत हासिल की. राज्य विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर कोलाबा सीट पर 48,581 मतों से जीत हासिल कर चुके हैं जबकि सातारा से शिवेंद्रराजे भोंसले को 1,42,124 मतों के बड़े अंतर से जीत मिली है.

मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने शिरडी सीट पर 70,282 मतों के अंतर से जीत हासिल की. भाजपा सांसद नारायण राणे के बड़े बेटे नीलेश राणे ने शिवसेना के उम्मीदवार के तौर पर 8,176 मतों के अंतर से जीत हासिल की. राज्य के मंत्रियों और शिवसेना के उम्मीदवारों उदय सामंत ने रत्नागिरि, जबकि दीपक केसरकर ने सावंतवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से क्रमशः 41,590 मतों और 39,899 मतों के अंतर से जीत हासिल की.

शिवसेना ने 15 सीट जीती हैं और 39 सीट पर इसके उम्मीदवार आगे हैं. उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 14 सीट जीती हैं और 27 अन्य पर आगे है. महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने नासिक जिले के डिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र से 44,403 जबकि अदिति तटकरे ने रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन निर्वाचन क्षेत्र से 82,798 मतों के अंतर से जीत हासिल की.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement