December 27, 2024 6:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

 खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 हाईवा वाहनों का अवैध खनन में जब्त

रायपुर, जिले में खनिज विभाग ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए गौण खनिजों के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ 9 हाईवा वाहनों को जब्त किया। यह कार्रवाई अभनपुर इलाके में की गई, जहां 7 हाईवा रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे, जबकि 2 हाईवा नवा रायपुर से मुरुम का अवैध परिवहन कर रहे थे। खनिज विभाग की टीम ने रायपुर कलेक्टर के आदेश और खनिज विभाग के उप संचालक के.के. गोलघाटे के निर्देश पर यह कार्रवाई की। विभाग की सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की। पकड़े गए वाहन गरियाबंद जिले से रेत और नवा रायपुर से मुरुम का अवैध परिवहन कर रहे थे। पुलिस चौकी उपरवारा को सुपुर्द किए गए जब्त हाईवा वाहन बेमेतरा, रायपुर और दुर्ग जिलों के हैं।

इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर निम्नलिखित हैं:
– CG 04 NW 5583
– CG 04 PB 9982
– CG 04 PS 3972
– CG 04 3971
– CG 25 M 4501
– CG 22 T 9722
– CG 97 CE 5668
– CG 07 BR 6343
– CG 25 M 3396

कार्रवाई में शामिल टीम का योगदान
इस कार्रवाई में वीरेंद्र बेलचंदन, सैनिक रूपेश चंद्राकर, राजू बर्मन, गोलू वर्मा और जितेंद्र केशरवानी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

अवैध खनन का मामला
अभनपुर क्षेत्र में लंबे समय से रेत और मुरुम का अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहा था। इस कारोबार में जनप्रतिनिधियों और खनिज माफियाओं की सांठगांठ का आरोप है, जिससे यह अवैध गतिविधियां फल-फूल रही हैं। हालांकि, जनाक्रोश के बाद खनिज विभाग समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई कर अपनी सक्रियता दिखाने की कोशिश करता है। खनिज विभाग की इस कार्रवाई के बाद इलाके में खनन माफियाओं के खिलाफ एक संदेश गया है कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विभाग पूरी तरह से सक्रिय है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement