December 9, 2024 3:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गांव में किशोरी पर शर्मनाक दबाव, महिलाओं ने दिया 2 लाख का ऑफर

खंडवा। गांव की एक किशोरी के साथ दो महिलाओं ने एक व्यक्ति से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। इसके लिए महिलाओं ने किशोरी को दो लाख रुपये देने का प्रस्ताव भी दिया। महिलाओं की बात सुनकर किशोरी घबरा गई और ऐसा करने से इनकार कर दिया। इस पर महिलाएं उन पर भड़क गई और यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।

घबराई किशोरी घर पहुंची और यह बात अपने स्वजन को बताई। स्वजन किशोरी को लेकर मूंदी थाने पहुंचे और महिलाओं के खिलाफ शिकायत की। किशोरी की शिकायत पर मूंदी पुलिस ने दो नामजद महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।

किशोरी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि मैं कक्षा आठवीं तक पढ़ी-लिखी हूं। मैं कल मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे अपनी सहेली के घर गांव में जा रही थी। पंचायत के पीछे भीलट बाबा के मंदिर के पास मुझे गांव की दो महिलाएं मिली और दोनों मुझे बोलीं कि तुम्हें एक व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाना है। हम तुम्हें बदले में दो लाख रुपये दिलवाएंगे।

किशोरी ने पुलिस को बताया कि महिलाओं ने मुझे इस काम को करने के लिए दो लाख रुपये देने की बात कही और कहा कि एक लाख तुम्हारे और एक लाख हमारे। मैंने दोनों को उनकी बात मानने से इनकार किया तो कहने लगी तो तूने इस संबंध में किसी बताया तो हम तुझे जान से खत्म देंगे। फिर मैंने घर जाकर यह बात मेरी मां व मेरी बहन को बताई। किशोरी ने पुलिस से कहा कि दोनों महिलाएं मुझे परिचित है। इसलिए मुझे लालच दे रही थी। मामले में मूंदी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement