December 27, 2024 12:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

“IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने भारतीय क्रिकेट स्टार्स से मुलाकात की, अक्षरधाम मंदिर का अहम कनेक्शन”

टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और पहले मैच में उसे शानदार जीत भी मिली. टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट जीतकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया को अब अगला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेलना है लेकिन उससे पहले ये टीम इस मैच की तैयारी के लिए 30 नवंबर से दो दिवसीय वॉर्मअप मैच खेलेगी. ये मुकाबला प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ होगा. वैसे इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज़ ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की है. कैनबरा में हुई इस मुलाकात में वो विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को देखकर काफी जोश में आ गए.

बुमराह-विराट के मुरीद अल्बानीज़
एंथनी अल्बानीज़ बड़ी गर्मजोशी से टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की और साथ ही वो विराट कोहली से भी कुछ देर तक बातचीत करते नजर आए. कप्तान रोहित शर्मा उन्हें टीम के सभी खिलाड़ियों से मिला रहे थे. आर अश्विन, रवींद्र जडेजा सभी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम से मुलाकात की. एंथनी अल्बानीज़ पिछले दो सालों से ऑस्ट्रेलिया के पीएम हैं और आपको बता दें इनका भारत से एक खास नाता भी है.

अक्षरधाम मंदिर के मुरीद एंथनी
एंथनी अल्बानीज़ पीएम मोदी के अच्छे दोस्त हैं. उनके पीएम बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं. एंथनी अल्बानीज़ की बात करें तो इनका दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से भी खास नाता है. दरअसल साल 2018 में जब एंथनी अल्बानीज़ पीएम नहीं थे तो वो इंडिया आए थे. उन्होंने 30 साल बाद राजधानी दिल्ली में कदम रखा था. एंथनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अकेले ही बिना सुरक्षा के अक्षरधाम चले गए थे. उन्होंने दिल्ली मेट्रो से अक्षरधाम मंदिर तक का सफर तय किया. एंथनी अक्षरधाम मंदिर को देख उसके मुरीद हो गए और उन्होंने वहां के लोगों की काफी तारीफ की. उनके मुताबिक भारतीय लोग काफी ज्यादा सम्मान देते हैं जो कि एंथनी को काफी पसंद आया.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement