December 23, 2024 4:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गरीबी, महंगाई से राहत देने वाली योजनाएं चलाये योगी सरकार-मायावती

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को विधानसभा के चालू सत्र में कुछ योजनाएं शुरू करनी चाहिए, जिनसे गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके। मायावती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘उत्तर प्रदेश में भी ग़रीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में यहां चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिये जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे इनको कुछ हद तक राहत ज़रूर मिलेगी। इनकी ओर से पार्टी की यह ख़ास अपील है।’’ उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यों वाली विधानसभा में बसपा का सिर्फ एक सदस्य है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement