December 23, 2024 3:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लाखो की मैगी चोरी के मामले में ट्रक ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज

भोपाल। बिलखिरिया थाना इलाके में मैगी से भरा ट्रक सदिंग्ध हालत में गायब होने के मामले में पुलिस जॉच के बाद नया मोड़ गया है। पड़ताल के आधार पर पुलिस को संदेह है की ट्रक में लोड लाखो के माल को गायब करने में ट्रक चालक की मिलीभगत है। घटना की सूचना देने के बाद से ही ट्रक चालक अपने घर से फरार हो गया। ट्रक मालिक की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक रईस के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला कायम किया है। अब फरार चालक के पकड़ में आने के बाद ही चोरी गई लाखो की मैगी के बारे मे पता चल सकेगा। थाना पुलिस ने बताया कि शाहजहांनाबाद इलाके में रहने वाले शब्बीर ने शिकायती आवेदन देकर बताया था, की वे ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं, साथ ही ऑनलाइन कूरियर सेवा से जुड़कर माल सप्लाई का आर्डर भी लेते हैं। 29 नवंबर 2024 को उनका एक ट्रक करीब 10 लाख रुपए की मैगी लोड कर गुजराज से कटक जाने के लिए निकला था। ट्रक का ड्राइवर भोपाल निवासी रईस था। 4 दिसंबर को रईस ने शब्बीर को फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने मिसरोद इलाके के 11 मील पर उसे और क्लीनर को शराब पिलाकर मैगी से लदा हुआ ट्रक लेकर चंपत हो गए हैं। बाद में यह ट्रक कोकता इलाके में मिल गया लेकिन ट्रक में मैगी नहीं थी। रईस का कहना था, किसी ने नशे की हालत का फायदा उठाकर ट्रक व मैगी चोरी कर ली। पुलिस जॉच में सामने आया की गुजरात से कटक की ओर जाने वाले ट्रक के रूट में भोपाल था ही नहीं। उसे इंदौर के बाद बैतूल होते हुए जाना था। जब भोपाल का 11 मील उसके रुट में नहीं था, तब वह भोपाल क्यों आया। पुलिस ने जब 11 मील के टोल बूथ पर चैक किया तो पता चला कि ट्रक इस बूथ से 30 नवंबर व 1 दिसंबर की दरम्यानी रात औबेदुल्लागंज की ओर से भोपाल में दाखिल हुआ है। इस दौरान इस ट्रक के ट्राले में लॉक लगा हुआ था। संभव है, कि इस उस समय तक उसमें मैगी भरी हुई थी। ट्रक एक दिंसबर को भोपाल में दाखिल हुआ जबकि रईस ने ट्रक मालिक शब्बीर को मैगी और ट्रक चोरी हो जाने की सूचना तीन दिन बाद यानि 4 दिसंबर को दी थी। इससे पुलिस को संदेह हुआ की माल भोपाल आने के बाद गायब हुआ है। वहीं ट्रक के चोरी जाने की सूचना रईस ने शब्बीर को फोन पर दी जबकि उसे पुलिस थाने जाकर भी शिकायत दर्ज करानी थी, को भी इसकी लेकिन वह गायब हो गया। पुलिस ने जब उसकी तलाश की तब पता चला कि रईस अपनी दूसरी पत्नी के साथ गरम गड्ढा इलाके में रहता है, पुलिस वहॉ पहुंची तो घर में ताला लगा मिला। रईस और उसकी दूसरी पत्नी गायब थे। जॉच के बाद पुलिस को शक है की लाखो की मैगी गायब होने में ट्रक चालक रईस की मिलीभगत है। इसलिए उसके खिलाफ अमानत में खयानत का मामला कायम किया गया है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement