December 23, 2024 10:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

स्मृति मंधाना का अगला कदम: 48 घंटे बाद भारत का फाइनल मुकाबला

खिलाड़ी वही जो कहे नहीं, करके दिखाए. और, स्मृति मंधाना के लिए ऐसा करने का मौका और समय आ चुका है. अब आप सोच रहे होंगे कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज ने ऐसा भी क्या कहा था? उनकी कही बातों के तार दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20 से जुड़े हैं. भारतीय टीम को दूसरे T20 में स्मृति मंधाना की 62 रन की विस्फोटक पारी के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था. उस हार का कड़वा घूंट पीते हुए मैच में कप्तानी कर रहीं स्मृति ने कहा था कि उनकी टीम अगले मैच में कमबैक करेगी.

1-1 से बराबर सीरीज में बाजी मारने का समय

स्मृति मंधाना के उस बयान के 48 घंटे बाद अब वो समय आ चुका है. भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीसरा T20 शुरू होने जा रहा है, जिसमें बड़ा सवाल ये है कि मंधाना ने जो कहा, क्या उसे अमलीजामा पहनाती दिखेगी टीम इंडिया? दोनों टीमों के बीच T20 सीरीज का तीसरा मैच ही आखिरी भी है. इसी मैच से सीरीज का भी फैसला होना है. भारत ने पहला T20 वेस्टइंडीज से 49 रन से जीता था. जबकि वेस्टइंडीज ने दूसरे T20 में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी.

शानदार फॉर्म में स्मृति, पलट सकती हैं बाजी

भारतीय महिला टीम और खुद स्मृति मंधाना के नजरिए से अच्छी बात ये है कि वो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं. सिर्फ इसी T20 सीरीज की बात करें तो मंधाना 2 मैचों में 2 अर्धशतक ठोक चुकी है. दूसरे T20 में 41 गेंदों पर 62 रन ठोकने से पहले उन्होंने पहले T20 मुकाबले में 33 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली थी. मंधाना ने अगर अपने उसी फॉर्म को तीसरे T20 में भी बरकरार रखा तो फिर उन्हें एक और अर्धशतक जमाते हुए देख हैरानी नहीं होगी.

स्मृति मंधाना… कोई नहीं है टक्कर में?

भारत-वेस्टइंडीज T20 सीरीज में स्म़ति मंधाना फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने सीरीज के पहले 2 मैचों में 58 की दमदार औसत से 116 रन बनाए हैं. वो सीरीज में अब तक इकलौती बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 100 प्लस स्कोर रन किए हैं.

स्मृति ने दूसरे T20 में मिली हार के बाद कहा था कि हम मजबूती के साथ वापसी करने की कोशिश करेंगे. हम कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस करेंगे, ताकि ऐसा कर पाए. उम्मीद है टीम इंडिया वैसा ही करती दिखे, जैसा स्मृति मंधाना ने सोचा था, तभी बाजी नाम होगी.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement