December 23, 2024 6:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

Meena Ganesh Death: नहीं रहीं मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश, 81 साल की उम्र में निधन

 मलयालम अभिनेत्री मीना गणेश का 81 साल की उम्र में  निधन हो गया है. कथित तौर पर दिग्गज अभिनेत्री का गुरुवार, 19 दिसंबर को केरल के पलक्कड़ इलाके में निधन हुआ.उनका निधन एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ है. यहां वह सेरेब्रल स्ट्रोक से पीड़ित होने के बाद पांच दिनों से इलाज करा रही थीं. 

दशकों के करियर में, मीना ने कई टेलीविजन धारावाहिकों और थिएट्रिकल परफॉर्मेंस के साथ-साथ 400 से ज्यादा मलयालम फिल्मों में काम किया था. बताया जा रहा है कि मीना गणेश का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम को शोरानूर में होगा.

मीना गणेश को एक्टर पकरू ने दी श्रद्धांजलि
मीना गणेश के निधन की खबर आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस दिग्गज अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्टर पकरू ने भी अपने फेसबुक हैंडल पर  दिगग्ज अभिनेत्री के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया है. उन्होंने मीना गणेश की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मीना चेची को श्रद्धांजलि।"

मीना गणेश कौन थी?
मीना गणेश दिग्गज मलयालम अभिनेत्री थीं. उन्होंने फिल्मों और थिएटर दोनों में अपने वर्सेटाइल परफॉर्मेंस से लोगों की दिल जीता था. मीना गणेश का जन्म 1942 में पलक्कड़ में हुआ था। उन्होंने 19 साल की उम्र में एक थिएटर कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था. मीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में मणिमुझकम में एक छोटी सी भूमिका के साथ की थी. हालांकि, उन्हें 1991 की फिल्म मुखचित्राम में पथुम्मा की भूमिका के लिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी.  उनकी कुछ शानदार फिल्मों में 'वसंतियुम लक्ष्मीयुम पिन्ने नजनुम', 'नंदनम' और 'करुमदिक्कुट्टन' शामिल हैं. 

मीना गणेश ने पृथ्वीराज सुकुमारन, दिलीप, मोहनलाल, ममूटी और कलाभवन मणि जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया हैय 

थिएटर में भी खूब कमाया नाम
फिल्मों के अलावा, मीना गणेश ने मलयालम थिएटर में भी खूब पहचान बनाई थी. उन्होंने एसएल पुरम सूर्या सोमा, कायमकुलम केरल थिएटर और त्रिशूर चिन्मया जैसे प्रसिद्ध थिएटर समूहों के साथ परफॉर्म किया और अपने मंच प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते थे. 

मीना गणेश का परिवार
मीना गणेश की शादी को-एक्टर ए.एन. गणेश से हुई थी. मीना गणेश के दो बच्चे हैं, एक बेटा जिसका नाम मनोज गणेश है और एक बेटी जिसका नाम संगीता है. 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement