December 22, 2024 8:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महाभारत मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, डर लगता है कहीं कोई गलती ना हो जाए

मुंबई। किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज को जबसे ऑस्कर अवॉर्ड्स में ऑफिशियल एंट्री मिली है, तबसे फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर आमिर खान भी बहुत सक्रिय हो गए हैं। आमिर ने अपनी फिल्म के लिए ऑस्कर कैम्पेन की शुरुआत की है और इसके प्रमोशन में जुट गए हैं। एक साक्षात्कार में आमिर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को स्क्रीन पर लाने का काम उन्होंने कुछ समय पहले शुरू किया था। आमिर ने बताया कि वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करने से क्यों डर रहे हैं। 
आमिर पिछले कई सालों से महाभारत को पूरे ग्रैंड स्केल के साथ स्क्रीन पर लाना चाहते हैं। रिपोर्ट्स में सामने आया था कि उन्होंने लंबे समय तक इस प्रोजेक्ट की तैयारी और रिसर्च करने के बाद इससे पीछे हटने का फैसला लिया था। अब आमिर ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और ये बहुत डरावना प्रोजेक्ट है। ये बहुत विशाल है और मुझे डर लगता है कि इसे बनाने में मुझसे कोई गलती ना हो जाए। ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि भारतीय होने के नाते ये हमारे बहुत करीब है, ये हमारे खून में है। इसलिए मैं इसे एकदम सटीक तरीके से बनाना चाहता हूं। मैं हर भारतीय को गर्व महसूस करवाना चाहता हूं। मैं दुनिया को यह दिखाना चाहता हूं कि भारत के पास क्या है। मुझे नहीं पता ये कब बनेगी, लेकिन ये ऐसा प्रोजेक्ट है जिसके लिए मैं काम करना चाहता हूं। 
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने के सपने को लेकर कहा कि अगर लापता लेडीज ने इंडिया के लिए ऑस्कर जीत लिया तो लोग क्रेजी हो जाएंगे। आमिर ने ऑस्कर जीतने की उम्मीद पर कहा कि मुझे नहीं पता कि एक कॉम्पिटीशन को कितना सीरियसली लिया जाना चाहिए, लेकिन मुझे बहुत खुशी होगी। आमिर ने कहा कि जब कोई फिल्म ऑस्कर जीतती है तो लोग उसे और ज्यादा देखना चाहते हैं और इससे फिल्म को दुनिया की ऑडियंस मिलती है। अगर हम ऑस्कर जीते तो लोग पागल हो जाएंगे। मुझे बड़ी खुशी होगी अगर मैं अपने देश के लोगों के लिए ये अवॉर्ड जीत सकूं। आमिर की अगली फिल्म सितारे जमीं पर का शूट हाल ही में खत्म हुआ है। ये फिल्म 2025 की गर्मियों में रिलीज होगी। इसके अलावा आमिर, रजनीकांत स्टारर फिल्म कुली में एक बड़ा कैमियो करने वाले हैं।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement