December 24, 2024 9:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

खंडवा-भोपाल रोड पर नर्मदानगर में बनेगा नया ब्रिज

भोपाल । विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी। बजट में खंडवा जिले को एक ब्रिज और एक दर्जन सडक़ें मिली हैं। सिंचाई परियोजनाओं के लिए पूर्व से स्वीकृत राशि का भी आवंटन हुआ है।उज्जैन सिंहस्थ-2028 से पहले 40 किमी लंबे खंडवा-मूंदी रोड का निर्माण 75.80 करोड़ रुपए की लागत से होना है। वहीं खंडवा-भोपाल के शार्टकट रुट के तहत नर्मदानगर में पुराने ब्रिज के समानांतर लगभग 600 मीटर लंबे नए पुल का निर्माण होगा। यह रूट महाराष्ट्र को भोपाल से वाया खंडवा-मूंदी-सतवास होते हुए जोड़ता है।

 

सिंचाई परियोजना के लिए भी मिला बजट
खंडवा के मोरघड़ी से आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम 1.30 किमी तक 162.50 लाख, टाउनशिप गेट से वाया शिवरिया से सिंगाजी मेन रोड 1.70 किमी तक 165 लाख, पुनासा चौराहा से बैडानी मार्ग 3 किमी तक 254.63 लाख, गुंजली से खंगवाड़ा मार्ग 2.30 किमी तक 292.08 लाख, पंधाना विस के चिचगोहन से खेदरा मार्ग 6 किमी तक 810 लाख की राशि मिली है। इसी तरह खंडवा विस में नहाल्दा-भंडारिया से कृषि कॉलेज बीज केंद्र अमरावती रोड 12 किमी तक 1620 लाख, हरसूद विस में गुलाईमाल से डिमरिया ढाना 3 किमी तक 425 लाख, ग्राम बूटी से बूटी ढाना 1.25 किमी तक 270 लाख, पुराना राज्य मार्ग 15 बडखालिया ग्राम तक पहुंच मार्ग 1.80 किमी तक 160.18 लाख और उन्हेल से सुरवाडिय़ा 1.20 किमी तक 131.45 लाख रुपए से निर्माण होगा। खालवा माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना में 10 करोड़, खंडवा उद्वहन सिंचाई योजना में 300 करोड़, जावर माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना में 15 करोड़ और मोरांड-गंजाल सिंचाई योजना में 10 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement