December 24, 2024 7:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

राहुल गांधी के धक्के से घायल सांसद मुकेश राजपूत से पीएम मोदी ने की बात 

नई दिल्ली । शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी के 2 सांसद घायल हुए हैं। इसमें एक सांसद हैं प्रताप सारंगी, दूसरे मुकेश राजपूत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में भर्ती राजपूत से बात की है। वीडियो में दिख रहा हैं कि सांसद राजपूत चोटिल अवस्था में व्हील चेयर पर बैठे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए वह फोन अपने हाथ में लेते हैं। इस बीच पीएम मोदी उनसे पूछते हैं कि अब उनकी तबीयत कैसी है। इस पर राजपूत कहते हैं कि उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन अभी चक्कर सा आ रहा है।इस पर पीएम मोदी सांसद से कहते हैं कि पूरी केयर करना, जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करना और पूरा ट्रीटमेंट लेना।  दोनों की बातचीत का वीडियो भी सामने आ गया है। बता दें कि संसद परिसर में गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की का मामला सामने आया। 

दो सांसदों को धक्का देकर घायल करने का आरोप
बीजेपी का आरोप है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों को धक्का देकर घायल कर दिया। धक्का कांड में घायल दोनों सांसदों की हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि, कांग्रेस ने बीजेपी के आरोप को सिरे से खारिज किया है। कांग्रेस ने उलटा बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी सांसदों ने उनके सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चोटिल होते-होते बचे गए। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement