December 23, 2024 11:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

फीस बढोत्तरी को कम किये जाने की मांग को लेकर बस्ती मेडिकल कालेज के छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती । शुक्रवार को महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती मेडिकल कालेज पैरा मेडिकल बैच के छात्रों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर फीस बढोत्तरी को कम किये जाने की मांग किया। नेतृत्व करते हुये राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल महासचिव ठाकुर प्रेम नन्दबंशी ने कहा कि छात्रों की मांग जायज है और मनमानी फीस की वसूली बंद किया जाय।
ज्ञापन में कहा गया है कि पैरा मेडिकल बैच 2022-23 द्वितीय वर्ष के प्रवेश के सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया था जिसमें बढी हुई फीस 36850 रूपये का विवरण दिया गया है। स्टेट मेडिकल फैक्ल्टी द्वारा बढी हुई फीस 2023 से लागू किया गया था। 2023 बैच की फीस 24000 हजार रूपये निर्धारित है। छात्रों ने ज्ञापन दिया कि उनसे 24000 हजार रूपये निर्धारित फीस ही लिया जाय।
फीस बढोत्तरी को कम किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में बृजेश पटेल, ज्योति गौतम, सतीश गुप्ता, वृजलाल मौर्या, सौम्या पाण्डेय,  निखिल उपाध्याय, रूद्र पाण्डेय, चांदनी कुमारी, प्रिया राव, सीमा, श्वेता, प्रदीप शुक्ल, निशा चौधरी, दिव्या साहू, पूजा पटेल, वर्तिका कुमारी, आकाश चौधरी, विशाल कुमार, सत्येन्द्र सिंह, आकाश पाण्डेय, अजमत अंसारी, काजल गुप्ता, अंजनी,  आदि शामिल रहे। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement