December 23, 2024 6:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल, सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे थे जवान

नारायणपुर: नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में दो जवानों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि जवान कछपाल से टोके तक सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे थे. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया है. घटना कोहकामेटा थाना क्षेत्र की है. एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के कछपाल में दो दिन पहले पुलिस ने बेस कैंप खोला था और कैंप तक पहुंच मार्ग बनाने में डीआरजी के जवान लगे हुए थे.

इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी बम लगाया, जिसकी चपेट में सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे जवान आ गए. जिसमें दो जवान घायल हो गए. एक जवान के पैर में गंभीर चोट आई है. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया. जहां जवानों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा जाएगा. एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है. घायल जवानों के नाम घासीराम और जनक पटेल हैं.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement