December 24, 2024 4:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

सड़क हादसा : तेज रफ्तार टैंकर वाहन और बस में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, एक दर्जन यात्री हुए घायल

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम राछा चौक के पास तेज रफ्तार टैंकर वाहन और बस में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं। टैंकर वाहन भी पलट गया। उसके चालक को भी चोट आई है। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।।

मिली जानकारी अनुसार, नवागढ़ बस स्टैंड से शुक्ला बस जोकि जांजगीर आ रही थी। वहीं, जांजगीर की तरफ से टैंकर नवागढ़ की ओर जा रहा था। तभी राछा चौक के पास टैंकर के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल हो गए। वहीं, टैंकर को लेकर चालक भागने की कोशिश कर रहा था। मगर रफ्तार कम नहीं होने के कारण चौक से 300 मीटर की दूरी पर जाकर पलट गया। जिससे टैंकर के चालक को भी चोट आई है। सभी का उपचार सीएचसी अस्पताल नवागढ़ में जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जांच पड़ताल कर रही है, टैंकर को जब्त किया है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement