December 23, 2024 11:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

संभल में भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग का 22 स्थानों पर सर्वे, रिपोर्ट एक हफ्ते में जारी होगी

संभल: संभल में शुक्रवार को ASI की टीम ने कुल 22 स्थलों का सर्वेक्षण किया.  ASI की टीम ने जानकारी दी कि उन्हें रिपोर्ट सौंपने में कम से कम एक हफ़्ते का समय लगेगा. 14 दिसंबर को संभल उपजिलाधिकारी ने ASI लखनऊ निदेशक को पत्र लिख कर जानकारी दी थी, कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार संभल में 68 तीर्थ, 19 कूप, 36 पुरे और 52 सराय होने की बात कही थी. जिसके बाद संभल में 4 सदस्यीय ASI टीम द्वारा निरीक्षण किया गया.

काल निर्धारण के लिए सुरक्षा कड़ा पहरा
SDM ने ASI से आग्रह किया था कि वो संभल में अपनी एक टीम भेजें और इन स्थलों का काल निर्धारण किया जा सकें. DM संभल ने मीडिया को जानकारी दी है कि आज कुल 22 स्थलों का सर्वेक्षण कार्य पूरा किया गया है. मुख्य रूप से जिन स्थलों का काल निर्धारण किया जाना आवश्यक है, उनका सर्वे पूरा हो चुका है. सर्वे के दौरान पूरे संभल में सुरक्षा का बेहद कड़ा पहरा रहा.

PAC और यूपी पुलिस के जवानों ने संभाली कमान
संभल में शुक्रवार को शाही जामा मस्ज़िद में जुम्मे की नमाज़ से पहले बाहर भारी सुरक्षा इंतजाम किया गया था. नमाज़ के लिये आने पर कोई पाबंदी नही थी, लेकिन मस्ज़िद के बाहर PAC, यूपी पुलिस और RAF के जवानों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी. जामा मस्ज़िद के चारो तरफ मकान के छतों पर भी सुरक्षाकर्मी नज़र बनाए हुए थे.

सीढ़ियों को बुल्डोजर से ढाहा गया
संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर शुक्रवार को भी प्रशासन की कार्रवाई जारी रही. उनके मकान के मुख्य प्रवेश पर बनी सीढ़ियों को बुल्डोजर से ढहा दिया गया. ये सड़क से लगी हुई थीं. नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दोनों सीढ़ियों को ढहा दिया गया. गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने निरीक्षण के बाद सांसद पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया था और उनके घर के बिजली कनेक्शन को भी काट दिया गया था.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement