December 23, 2024 11:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अरविंद केजरीवाल का ऐलान: दलित युवाओं के लिए डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप स्कीम शुरू

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर किए गए कमेंट पर अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं। यही नहीं उन्होंने शनिवार को डॉ. अंबेडकर के सम्मान में दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने डॉ अंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा की। दिल्ली में आयोजित खास समारोह में उन्होंने इस स्कॉलरशिप का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि कोई भी दलित समाज का स्टूडेंट विदेश में पढ़ाई करना चाहता है तो उसे पूरा सहयोग AAP सरकार करेगी।

दलित छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद की गारंटी
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि दलित समुदाय का कोई भी व्यक्ति उच्च शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए मैं डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा कर रहा हूं। अब दलित समुदाय का कोई भी छात्र जो दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़ना चाहता है, दिल्ली सरकार छात्रों के दाखिले के बाद उनका खर्च वहन करेगी।'

छात्रवृत्ति की घोषणा
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि यह छात्रवृत्ति दलित समुदाय के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी लागू होगी। हम डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा करके बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब दे रहे हैं जिन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया। केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने सबसे ज्यादा तवज्जो शिक्षा को दी।

छुआछूत के बावजूद हासिल की शिक्षा
केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अपनी जिंदगी में शिक्षा पाने के लिए जितने संघर्ष किए उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। उनके जमाने में बहुत छुआछूत थी। उन्हें क्लास से बाहर टाट-पट्टी में बिठाया जाता था। ऐसी परिस्थिति में पढ़कर उन्होंने बंबई में ग्रेजुएशन पूरी की। फिर कोलंबिया यूनिवर्सिटी से उन्होंने Phd पूरी की। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स गए और वहां से उन्होंने Phd पूरी की।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement